नई दिल्ली:- भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है चौथे चरण में 25 मई को 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 96 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग होगी। इसमें आंध्रप्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, मध्यप्रदेश जम्मू कश्मीर राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा।
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 1717 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। चौथे चरण के लिए 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 96 संसदीय क्षेत्रों के लिए 4264 नामांकन पत्र दाखिल किए गए है।