नई दिल्ली:– साइबर ठगों से पूरा देश परेशान है, सरकार भी इनसे बचने के लिए लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। बावजूद इसके भोले -भाले लोगों के साथ साइबर ठगी हो जा रही है।
हाल के दिनों में साइबर ठगों का नया ट्रेंड चला, वह सरकारी योजना के नाम पर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। धनबाद जिले में मंईयां सम्मान योजना, मुद्रा लोन, आवास योजना जैसे सरकारी सुविधाओं के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है।
अंजान लिंक से रहे दूर
साइबर ठग लिंक भेजकर भी आराम से आपके खाते से पैसे उड़ा रहे है। इन दिनों ऐसा मामला भी साइबर थाना में बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है। इसमें अपराधी को न ओटीपी की जरूरत पड़ती है और न ही कोई डिटेल की।
साइबर पुलिस की माने तो पिछले वर्ष सिर्फ लिंक छुकर ठगी का शिकार होने वाले की संख्या 80 से 85 थी। इनसे 15 लाख से अधिक की ठगी हुई थी।
परिचित का नाम बता कर रहे हैं ठगी
इन दिनों परिचित का नाम बता कर भी साइबर ठगी की जा रही है, ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है। कोयलानगर में रहने वाले विकास कुमार के साथ साइबर अपराधियों ने नए इस तरह से ठगी की है। उन्होंने बताया कि वह शेयर मार्केट में पैसा इंवेस्ट करते है और दूसरों को भी कराते है।
इसी दौरान दो फरवरी को उन्हें एक फोन आया, फोन करने वाले ने उनके एक परिचित अविनाश कुमार का नाम व पता बताया, कहा कि उनसे ही आपका नंबर मिला है और वह शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते है। काफी देर बात करने के बाद साइबर अपराधी ने उन्हें विश्वास में ले लिया और कहा कि वह आनलाइन पैसा भेजें रहे हैं।
थोड़ी देर के बाद बताया कि उनके नंबर पर पैसा नहीं जा रहा है, इसलिए वह एक रुपए भेजे, विकास ने सामने वाले के नंबर पर एक रुपए भेजा जिसके बाद उनके खाते में रखे लगभग 32 हजार रुपए साइबर अपराधी ने गायब कर दिया।
