
भोपाल:- अगर आप बिजली बिल का ऑफलाइन भुगतान करते हैं तो अपनी यह आदत बदल लें, ऐसा इसलिए क्योंकि बिजली के एक अप्रैल से ऑनलाइन जमा होंगे। ऑफलाइन बिल जमा करने की व्यवस्था खत्म हो जाएगी। उपभोक्ता एमपी ऑनलाइन, बिजली कंपनी के पोर्टल, क्रेडिट और डेबिट कार्ड सहित, अन्य मोबाइल एप के जरिये ऑनलाइन बिल जमा कर सकेंगे।
प्रदेश के मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने एक एक अप्रैल से ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने के निर्देश दिए हैं, जो भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर संभाग में लागू होंगे। इस व्यवस्था का फायदा भोपाल शहर के चार लाख से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगा।
गौरतलब है कि ऑफलाइन बिल जमा करने में काफी दिक्कते होती थी, जैसे बिजली कंपनी को काउंटर खोलने पड़ते थे जहां अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगानी पड़ती है, रिकार्ड रखना पड़ता था। काउंटर समय पर न खुले तो उपभोक्ताओं को घंटों कतार में खड़े होकर बिल भरने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था।
उपभोक्ताओं को होंगे ये फायदें

घरेलू उपभोक्ताओं को बिल जमा करने कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।
बिजली दफ्तर तक आने-जाने में खर्च होने वाला समय और लगने वाला ईंधन बचेगा।
घरेलू उपभोक्ताओं को बिल की कुल राशि में न्यूनतम पांच रुपये से लेकर 20 रुपये तक की छूट मिलेगी।
व्यवसायिक उपभोक्ताओं को अधिकतम एक हजार रुपये तक की छूट मिल सकती है।
यह छूट ऑनलाइन मिलेगी, बिल की राशि से कम हो जाएगी।
उपभोक्ताओं को आसानी से कम समय में राशि जमा करने पर रसीद की सॉफ्ट प्रति मिल जाएगी।
ऑनलाइन राशि जमा करने पर खुद के खाते से होने वाला ट्रांक्शन भी सबूत के तौर पर सुरक्षित कर सकेंगे।