नई दिल्ली:– सोशल मीडिया पर अचानक बूम देखने को मिला है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है और यह पूरी तरह मुफ्त है। तकनीकी ज्ञान की ज़रूरत नहीं, फिर चाहे कोई समुराई डॉग, कार्टून कैरेक्टर या फिर मिनी-मी बनाना चाहे सबकुछ मिनटों में तैयार हो जाता है और तुरंत शेयर भी किया जा सकता है।
वायरल होने की वजह
Nano Banana क्रेज़ इसलिए छा गया क्योंकि यह बिना किसी मेहनत के शानदार नतीजे देता है। Google का Gemini 2.5 “Flash Image” मॉडल कुछ ही सेकंड में स्टूडियो-क्वालिटी 3D फिगरिन इमेजेस मुफ्त में बना देता है। यूज़र्स को अचानक ही प्रोफेशनल लुकिंग रिज़ल्ट मिलने लगे, जिसने ट्रेंड को तेज़ी से आगे बढ़ाया।
इसके अलावा इसमें क्रिएटिव फ्लेक्सिबिलिटी भी है। यूज़र चाहे तो अपनी फोटो अपलोड कर सकता है, केवल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिख सकता है, या दोनों का इस्तेमाल कर सकता है। इससे तैयार हुई फिगरिन इतनी असली लगती है मानो कलेक्टिबल फोटोशूट से आई हो चेहरे के हावभाव, कपड़ों के बारीक डिटेल्स और यहां तक कि बॉक्स-स्टाइल पैकेजिंग मॉकअप तक। यही वजह है कि हॉबीस्ट से लेकर कंटेंट क्रिएटर्स तक हर कोई इसे आज़माने के लिए उमड़ पड़ा।
सोशल मीडिया का असर
इस ट्रेंड को आगे बढ़ाने में सोशल मीडिया ने अहम भूमिका निभाई। इंफ्लुएंसर्स, क्रिएटर्स, राजनेता और आम यूज़र जब TikTok, Instagram, X और YouTube पर अपने Nano Banana मॉडल्स शेयर करने लगे, तो यह फटाफट वायरल हो गया। बड़े अकाउंट्स और पब्लिक फिगर्स के जुड़ते ही यह निच से मेनस्ट्रीम तक पहुंच गया। 6 सितंबर 2025 तक ही 200 मिलियन से अधिक इमेजेस एडिट की जा चुकी हैं और लाखों लोगों ने अपने 3D फिगरिन बनाए हैं।
Nano Banana 3D मॉडल मुफ्त में कैसे बनाएं?
स्टेप 1: Google AI Studio खोलें (Gemini ऐप या वेबसाइट से)।
स्टेप 2: मेथड चुनें – फोटो + प्रॉम्प्ट (सुझाया गया) या सिर्फ प्रॉम्प्ट।
स्टेप 3: गूगल का ऑफिशियल प्रॉम्प्ट इस्तेमाल करें:
स्टेप 4: Generate पर क्लिक करें, रिज़ल्ट देखें और ज़रूरत हो तो प्रॉम्प्ट बदलकर दोबारा ट्राई करें।
दूसरे प्रॉम्प्ट्स से एक्सपेरिमेंट कैसे करें?
Nano Banana से केवल फिगरिन ही नहीं, बल्कि और भी क्रिएटिव आर्टवर्क बनाए जा सकते हैं। एक Gemini यूज़र प्रिया का 16-बिट वीडियो गेम कैरेक्टर प्रॉम्प्ट गूगल ने रीट्वीट भी किया था। उसमें लिखा गया:
Nano Banana का यह ट्रेंड तकनीक, क्रिएटिविटी और सोशल मीडिया के संगम का नतीजा है। इसकी आसान प्रक्रिया और तुरंत मिलने वाले हाई-क्वालिटी आउटपुट ने इसे इतना लोकप्रिय बना दिया कि यह दुनिया भर में डिजिटल क्रिएटिविटी का नया चेहरा बन चुका है।