ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर से सुर्खियों में है. राखी सावंत (Rakhi Sawant) सलमान खान को अपना भाई मानती है ये बात तो किसी से छिपी नहीं है. यहां तक कि दोनों का बॉन्ड भी स्ट्रॉग दिखता है. लेकिन अब लगता है कि सलमान खान के साथ-साथ राखी सावंत भी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को खटकने लगी हैं. हाल ही में राखी सावंत मीडिया के सामने आईं और इस बात का खुलासा किया कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से धमकी भरे मेल आ रहे हैं.राखी सावंत को दूर रहने को कहा राखी सावंत ने मीडिया के सामने आकर लॉरेंस बिश्नोई के धमकी भरे मेल का खुलासा किया है.
राखी सावंत ने कहा कि मेल में धमकी देते हुए मुझे कहा गया है कि सलमान खान से दूर रहो. मेल में लिखा- ‘अगर तुमने सलमान खान के बारे में बात की तो हम तुम्हें मार देंगे.’राखी सावंत का दो टूक जवाबराखी सावंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘मैं सलमान खान के बारे में बात करूंगी.जब मेरी मां बीमार थी तो उन्होंने मेरी मदद की थी. यहां तक कि कैंसर से जूझ रही मेरी मां पर 50 लाख रुपये खर्च किए थे. मैं क्यों उनके बारे में बात ना करूं. इन लोगों ने सिद्धू मूसेवाला को भी मार डाला.
जब इंसान जिंदा है तो क्या हमें उसके लिए स्टैंड नहीं लेना चाहिए.’नहीं ले रही लीगल एक्शनइसके साथ ही राखी सावंत ने कहा- ‘मैं कोई लीगल एक्शन नहीं ले रही हूं. मैं डरी हुई और कन्फ्यूज्ड हूं. मुझे नहीं पता कि क्या करना चाहिए. मैं ये सब भगवान के ऊपर छोड़ रही हूं.’राखी को मिले दो धमकी भरे ई-मेलराखी सावंत ने कहा कि उन्हें अभी तक धमकी भरे दो ईमेल मिले हैं. एक ईमेल 18 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर मिला तो दूसरा ईमेल 18 को दोपहर में 1 बजकर 19 मिनट पर आया. पहले ईमेल में लिखा था- ‘राखी हमारी तेरे साथ कोई लड़ाई नहीं है.
तू सलमान खान के मामले में मत इन्वॉल्व हो. वरना तुझे दिक्कत हो जाएगी. तेरे भाई सलमान को हम बॉम्बे में ही मारेंगे. वो कितनी भी सिक्योरिटी बढ़ा ले. अबकी बार उसे सिक्योरिटी में ही मारेंगे. ये लास्ट वार्निंग है तेरे लिए, वरना तू भी तैयार रहना.’ दूसरे ईमेल में लिखा है- ‘राखी हम तुझे लास्ट बार समझा रहे है. सलमान को कोई नहीं बचा सकता. हमें किसी का कोई डर नहीं है. सलमान का घमंड तोड़ना है. बहुत घमंड है उसके अंदर पैसे और पावर का. या तो भाई गोल्डी से बात करें या फिर मरने के लिए तैयार हो जाए. घर के बाहर मारेंगे उसे.’