नई दिल्ली:– खाद्यान्न सुरक्षा मंत्रालय के निर्देश अनुसार सभी राशन कार्ड धारकों के लिए अपने राशन कार्ड की केवाईसी करवाना अनिवार्य किया गया है जिसके अंतर्गत अभी तक सभी राशन कार्ड के मुखिया अपने राशन कार्ड की केवाईसी का कार्य लगभग पूरा करवा चुके हैं।
राशन कार्ड की मुखिया की केवाईसी के साथ अब एक और नया नियम सामने आया है जिसके अंतर्गत ऐसा बताया गया है कि राशन कार्ड धारकों के लिए अब से के साथ सभी यूनिट की ईकेवाईसी करवाना बहुत जरूरी होगा तत्पश्चात ही उनके लिए सुरक्षा पूर्वक लाभ मिल पाएगा।
ऐसी स्थिति में आप सभी राशन कार्ड धारकों के लिए अपने राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की केवाईसी का कार्य जल्द से जल्द पूरा करवा लेना चाहिए क्योंकि खाद्यान्न सुरक्षा मंत्रालय के द्वारा इस नियम की घोषणा करते हुए निश्चित मोहलत भी प्रदान की गई है।
ऐसे व्यक्ति जिनके मन में यह सवाल है कि राशन कार्ड धारकों की केवाईसी का कार्य क्यों करवाया जा रहा है तो उनकी जानकारी के लिए बता दें कि राशन कार्ड में होने वाली धांधली को रोकने के लिए तथा राशन कार्ड की खाद्यान्न वितरण प्रक्रिया को पारदर्शित बनाने के लिए यह कार्य काफी जरूरी है।
राशन कार्ड धारकों की जानकारी के लिए बता दें कि वे अपने सभी सदस्यों यानी यूनिट की केवाईसी का कार्य अपने नजदीकी खाद्यान्न विभाग से पूरा करवा सकते हैं इसके अलावा केवाईसी के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को भी अपना सकते हैं जो काफी सरल है।
राशन कार्ड की केवाईसी करवा लेने से निम्न फायदे होते हैं:-
केवाईसी करवा लेने पर सभी राशन कार्ड धारकों के लिए सुरक्षा पूर्वक लाभ मिल पाता है।
केवाईसी हो जाती है तो उनका राशन कार्ड वैद्य रूप से सक्रिय होता है।
इस प्रक्रिया के तहत अब केवल जरूरतमंद परिवारों के लिए ही लाभ संदर्भित होता है।
कोई भी व्यक्ति अब गलत तरीके से राशन कार्ड के लाभों को प्राप्त नहीं कर सकता है।
राशन कार्ड केवाईसी के लिए अंतिम तिथि
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खाद्यान्न सुरक्षा मंत्रालय के द्वारा वर्ष 2025 से ही राशन कार्ड की केवाईसी का कार्य किया जा रहा है जिसकी प्रक्रिया देश भर के सभी राज्यों में लागू है। बताते चले की अब तक अधिकांश तौर पर राशन कार्ड की केवाईसी पूरी हो चुकी है परंतु सर्वेक्षण के अनुसार कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर लोगों की केवाईसी का कार्य पूर्ण रूप से नहीं हो पाया है।
ऐसे में इन राशन कार्ड धारकों के लिए चेतावनी देते हुए सरकार के द्वारा कहा गया है कि वह जल्द से जल्द अपने राशन कार्ड की केवाईसी करवा ले। अलग-अलग राज्यों में केवाईसी की स्थिति के ऊपर अंतिम तिथि अलग-अलग प्रकार से है।
राशन कार्ड की केवाईसी के लिए कुछ आवश्यक सामग्री की आवश्यकता होती है जिसके बाद ही उनका केवाईसी वेरीफिकेशन पूर्ण रूप से कंप्लीट हो पाता है। आवश्यक सामग्री के तौर पर निम्न प्रकार के कागजात जरूरी होते हैं।-
राशन कार्ड
खाद्यान्न पर्ची
बैंक पासबुक
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
हस्ताक्षर इत्यादि।
केवाईसी करवा ली है तो चेक करें स्टेटस
ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपने राशन कार्ड की केवाईसी हाल ही में कंप्लीट करवाई है तो उन सभी के लिए शीघ्र अपनी केवाईसी का स्टेटस भी चेक कर लेना चाहिए जिसके बाद उनके लिए पता चल सकेगा कि उनके द्वारा की गई केवाईसी कंपलीट हुई है या नहीं।
राशन कार्ड धारक व्यक्ति केवाईसी का स्टेटस खाद्यान्न सुरक्षा मंत्रालय या फिर राशन कार्ड से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं जिसके लिए उनके राशन कार्ड नंबर तथा आधार नंबर की ही आवश्यकता होगी।
राशन कार्ड केवाईसी कैसे करें?
राशन कार्ड की केवाईसी करवाने का सबसे आसान तरीका निम्न प्रकार से हो सकता है:-
केवाईसी करवाने के लिए सबसे पहले अपने राशन की दुकान पर जाएं।
अब संबंधित कर्मचारियों से केवाईसी के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
इसके बाद पीओएस की मशीन से बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवाना आवश्यक होगा।
इसके बाद अपनी राशन कार्ड तथा आधार कार्ड को भी सौंपना होगा।
अंततः बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कंप्लीट रहता है तो केवाईसी हो जाएगी।
केवाईसी हो जाने पर इसका प्रिंट भी प्राप्त कर सकते हैं।
