नई दिल्ली सरकार के द्वारा राशन कार्ड धारकों मुफ्त राशन का लाभ दिया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने 12 से 23 सिंतबर तक का समय दिया है। ये लाख अंच्योदय राशन कार्डधारकों को भी दिया जा रहा है। इसमें एक बार तीन महीने की चीनी भी मिलेगी। इसको लेकर DSO विजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस जुलाई से अगस्त और सितंबर में अंत्योदय कार्डधारकों को 18 रुपये प्रति किलो की दर से 3 किलों चीनी मिलेगी। अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो राशन फ्री में मिलेगा। वहीं पात्र गृगस्थी कार्डधारकों को 5 किलो प्रति यूनिट फ्री राशन मिलेगा।
12 से 23 सितंबर को शाहजहांपुर में भी गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारकों को सरकारी दुकानों पर फ्री राशन का लाभ मिलेगा। ऐसे में जिलापूर्ति कार्यालयों ने सभी कोटेदारों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरा राशन देने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसको लेकर उन्होंने बताया कि अंत्योदय पुरस्कार धारकों को इस बार तीन किलोग्राम प्रति कार्ड 18 रुपये से 54 रुपये में त्रैमासिक चीनी का वितरण भी होगा, जोकि इस जुलाई, अगस्त और सितंबर में होगा।
वहीं राशन की दुकानों से राशन मिलता है। डीएसओ ने सभी पुर्ति अधिकारियों को कहा कि वह सभी गुणवत्ता और घटतौली से अपना खिलवाड़ करने वाले कोटेदारों पर नजर रखें जो कि कोई गलत काम करें, इसके साथ में उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सके।
वहीं अंत्योदय कार्ड रखने वाले लोगों की संख्या 37841 है। घरेलू कार्डधारकों की संख्या 534159 है। जिसके बाद कुल राशन कार्डधारको की संख्या 5,72,000 हो जाती है।इसके बारे में डीएसओ ओमहरि उपाध्याय ने बताया कि राशन पूरी तरह से फ्री है। अगर कोई उपभोक्ता कोटेदार की मांग करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी रुप से कार्रवाई की जाएगी।
