
नई दिल्ली। PM Kisan Samman Nidhi scheme: मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से कई योजनाएं चला रही है। इनमें से सबसे ज्यादा फायदा पीएम किसान निधि योजना से हो रहा हैं। वहीं अब योजना की 11वीं किस्त जारी होने से लाखों किसानों को सरकार ने बड़ा झटका दिया हैबता दें कि किसान योजना की 11वीं किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच जारी होंगे।
इसके लिए 31 मई तक ई-केवाईसी (e-kyc) कराने की अंतिम तिथि तय की है। इस बीच उत्तर प्रदेश में योजना को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पता चला है कि तीन लाख से ज्यादा अपात्र किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिल रहा है।इस खुलासे के बाद हरकत में आई राज्य सरकार ने ऐसे किसानों से राशि वसूलने का आदेश जारी किया है। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा जारी अपात्र हितग्राहियों की सूची में ऐसे किसान भी हैं, जो इनकम टैक्स अदा करते हैं।
इसके अलावा मृतक किसानों के खातों में भी पैसे क्रेडिट होने का मामला सामने आया है। ऐसे किसानों से किस्त की वापस वसूली के लिए सरकार ने तीन तीन महीने का समय तय किया है।PM Kisan Samman Nidhi scheme: मालूम होगा किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को मोदी सरकार सालाना 6000 रुपए उनके खाते में तीन किस्तों में जमा करते हैं। योजना के तहत देशभर में 12.5 करोड़ किसान फायदा उठा रहे हैं।
इसके लिए सरकार ने गाइड लाइन जारी किया है। लेकिन अब फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है।बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने योजना के लाभार्थियों का जिले के हिसाब से सत्यापन कराया तो पता चला कि मृतक किसानों के खाते में भी पैसे ट्रांसफर हो रहे हैं। साथ ही कई ऐसे भी लोगों को भी योजना का फायदा मिल रहा है जो आयकर देते हैं। फिलहाल अब हरकत में आई सरकार ने ऐसे किसानों को अपात्र की श्रेणी में रखकर 3 महीने में वसूली के आदेश दिए गए हैं।