नई दिल्ली:- आप जानते ही है कि पेड़ पौधों का शौक तो आजकल सभी का होता है। फिर वो चाहे गार्डन में फूलों का पौधा लगाना हो या घर के अंदर इंडोर प्लांट्स। घर और बगीचे की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम पौधे जरूर करते हैं। खास बात तो यह है कि आजकल पौधों की कई प्रजातियां भी आ गई हैं, जो कि आपको आसानी से मार्केट में या ऑनलाइन मिल जाएंगे। ये पौधे न केवल दिखते अच्छे हैं, बल्कि घर में रोशनी बिखेरने का काम भी करते हैं। तो बताइए, क्या आप अपने घर को प्राकृतिक रोशनी से जगमगानाचाहते हैं? अगर हां तो फिर लगा लीजिए अपनी खिड़कियों पर ये 5 पौधे, जो आपके कमरे में रोशनी बढ़ाने का काम भी कर सकते हैं।
स्नेक प्लांट -यह पौधा कम रोशनी में भी उगाया जा सकता है और इसे बहुत ज्यादा देखभाल की भी आवश्यकता नहीं होती है। इसकी खासियत ये है कि यह हवा को शुद्ध करने में भी मदद करता है।
जेबरा कैक्टस -अनोखे पत्तों के लिए खासकर जाना जाता है। इसे उगाने के लिए बहुत ज्यादा धूप की भी जरूरत नहीं पड़ती है। इसे बहुत कम ही पानी की आवश्यकता होती है। ऐसे में, अगर आप इसे अपनी खिड़कियों रखेंगी, तो यह शानदार लुक दे सकता है।
स्पाइडर प्लांट-जिसे क्लोरोफाइटम कोमोसम के नाम से भी जाना जाता है। इसकी पत्तियां लंबी और काफी सुंदर होती है। इसे खिड़कियों पर लगाने से आपके कमरे की शोभा बढ़ सकती
पीस लिली -यह पौधा दिखने में काफी ज्यादा खूबसूरत और चमकदार होते हैं। पीस लिली को उगाने के लिए बहुत ज्यादा सन लाइट की जरूरत नहीं पड़ती है। इसे खिड़कियों पर रखने से कमरे में रोशनी की बरकरार रहती है और घर को शुद्ध हवा भी मिलती है।
रेगिस्तान गुलाब -इस पौधे की जड़ सूजे हुए दिखाई देते हैं। पर, इसकी गुलाबी या सफेद फूल बेहद खूबसूरत लगती है। अच्छी बात ये है कि इसे बहुत ज्यादा धूप और अधिक पानी की जरूरत नहीं पड़ती है।
इन पौधों को लगाकर आप अपने घर को प्राकृतिक रोशनी से जगमगा सकते हैं। साथ ही, घर का माहौल भी खुशनुमा बना सकते हैं।