मध्य प्रदेश:- विधानसभा चुनावों की मतगणना से पहले मध्य प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो चली है. यही कारण है कि अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं बयान सामने आ रहे हैं. कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश में कल होने वाली मतगणना से पहले बड़ा दावा किया है. इसके अलावा उन्होंने सिंधिया को लेकर बड़ी बात भी कही है.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश की मतगणना को लेकर कहा कि कल 130 से एक कम सीट नहीं आएगी. इसके साथ ही कल पता चल जाएगा कि शिवराज सिंह चौहान कहां खड़े हैं. हम 130 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. भाजपा व्यवसाय करती है, राजनीति थोड़ी करती है. अब हमारे पास कोई सिंधिया नहीं बचा इसलिए कोई गद्दार नहीं है.
मतगणना से पहले कांग्रेस ने किया जीत का दावा
कल होने वाली मतगणना से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस काफी आत्मविश्वास में नजर आ रही है. यही कारण है कि राजधानी भोपाल में कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बताते हुए पोस्टर लगाए हैं. तो वहीं कमलनाथ ने कल चर्चा करने को लेकर कहा है, उनका मानना है कि बीजेपी इस चुनाव में बुरी तरह हार रही है, इसी कारण ये एग्जिट पोल का सहारा लेते नजर आ रहे हैं, प्रदेश के सामने इनकी हकीकत कल सामने आ जाएगी.
कहां है इस समय मध्य प्रदेश की दिग्गज नेता
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के रिजल्ट कल यानी कि 3 दिसंबर को जारी होंगे, जिसके बाद साफ हो जाएगा कि मध्य प्रदेश की सत्ता की चाबी किस पार्टी को मिलने जा रही है. रिजल्ट से पहले बीजेपी खासा उत्साहित नजर आ रही है. हालांकि बीजेपी के कई नेताओं ने रिजल्ट से पहले धड़कनें बढ़ी हुी हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरोत्तम मिश्रा, नरेंद्र सिंह तोमर और कैलाश विजयवर्गीय जैसे दिग्गज नेता भगवान की शरण में नजर आए और पूजा-प्रार्थना करते हुए नजर आ रहे हैं.
