नई दिल्ली :- यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक बार फिर से मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट करने की लास्ट डेट को बढ़ा दिया है. ताजा जानकारी के मुताबिक यह फ्री सुविधा अब अगले साल 14 जून 2026 तक जारी रहेगी.
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की इस सुविधा के बाद करोड़ों आधार कार्ड धारकों को काफी राहत देगी. बता दें, यह मुफ्त सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर ही मिलेगी. UIDAI ने सोशल मीडिया ‘एक्स” पर पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. पोस्ट में लिखा कि यूआईडीएआई ने ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट करने की इस सुविधा को अगले साल 14 जून 2026 तक के लिए बढ़ा दी है. यह सेवा सिर्फ myAadhaar पर ही मिलेगी.
यह भी जानिए
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने बताया कि यह सेवा खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जिन्होंने 10 साल पहले अपना आधार कार्ड बनवाया था और उसमें किसी भी प्रकार का अपडेट नहीं करवाया है. जैसे- किसी का नाम, पता या अन्य कोई जानकारी. इसको फटाफट करवा लें.
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने बताया कि पहले इस काम को करवाने के लिए 50 रुपये का शुल्क वसूला जाता था. वहीं, अगर कोई आधार सेंटर पर जाकर भी कोई अपडेट कराता था, तब भी यह शुल्क अदा करना पड़ता था. नई डेडलाइन के तहत अब ऑनलाइन माध्यम से ही यह कार्य हो सकेगा.
ऐसे करें मुफ्त में अपडेट
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर क्लिक करें.
अपना आधार नंबर डाले, उसके बाद ओटीपी दर्ज करें.
अपनी डिटेल्स चेक करें और I Verify पर क्लिक करें.
इसके बाद पहचान पत्र ऑप्शन को सेलेक्ट करें और 2एमबी से कम साइज में अपलोड करें.
एड्रेस वाले डॉक्यूमेंट्स को सेलेक्ट करें और अपलोड करें.
अंत में सब्मिट करें.
रिसिप्ट डाउनलाउड करें.