नई दिल्ली :– जब भी आप किसी योजना से जुड़ना चाहते हैं फिर चाहे वो सरकारी हो या फिर गैर-सरकारी, आपको इसके लिए सबसे पहले पात्रता चेक करनी होती है। इससे आप ये जान सकते हैं कि क्या आप इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं। जैसे, अगर आप आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको पहले ये चेक करना होता है कि क्या आप पात्र हैं या नहीं।
इसके बाद सिर्फ पात्र लोग ही आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं और आवेदन करना चाहते हैं तो आप यहां जान सकते हैं आप ये कार्ड कैसे बनवा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के बाद आपको मुफ्त इलाज का लाभ मिलता है, तो चलिए जानते हैं कैसे करें आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन…
अगर आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो पहले अपनी पात्रता चेक कर लें जिसके लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना है
फिर यहां पर दिए हुए ‘Am I Eligible’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और कुछ जानकारी भर आप अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं
आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जा सकते हैं
यहां पर संबंधित अधिकारी आपकी पात्रता चेक करते हैं और फिर दस्तावेजों को भी वेरिफाई किया जाता है
इसके बाद आपका आवेदन कर दिया जाता है और कुछ समय बाद आपका आयुष्मान कार्ड बनकर आ जाता है
अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवा लेते हैं तो आपको मुफ्त इलाज का लाभ मिलता है। इसमें सरकार हर साल 5 लाख रुपये तक का कवर देती है यानी आप हर साल सूचीबद्ध अस्पातल ( वे सरकारी और प्राइवेट अस्पातल, जो इस योजना में पंजीकृत हैं) में अपना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। इसका खर्च सरकार उठाती है और कार्डधारक को पैसे नहीं देने पड़ते।
आपको जानना है कि आप अपने शहर के किस अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज करवा सकते हैं तो इसके लिए सबसे पहलो योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाएं
फिर यहां पर ‘Find Hospital’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और इसके बाद अपनी कुछ जानकारियां भर दें
इसके बाद आप जान सकते हैं आप किस अस्पताल में मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।