सूरज साहू
पथरिया, 3 मार्च। बिलासपुर प्रदेश के अलग -अलग विश्वविद्यालयों में सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाइन मोड़ में सम्पन्न हो रहा है। जिसको लेकर अब मांग हो रही है, कॉलेजों के मुख्य वार्षिक परीक्षा भी ऑनलाइन कराई जाए । जिसको लेकर शासकीय विरांगना अवन्ति बाई लोधी महाविद्यालय पथरिया के नियमित छात्रों ने गुरुवार को प्रभारी एसडीएम को – अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंप कर सत्र 2021-22 की वार्षिक मुख्य परीक्षा ऑनलाइन मोड़ पर कराने की मांग की है ।

दिए गए ज्ञापन में कहा है कि विश्वविद्यालय से संबंद्ध सभी शासकीय , अर्धशासकीय व निजी महाविद्यालयों में कोविड महामारी के कारण शैक्षणिक गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित नही हो सकी है , जिसके कारण पाठ्यक्रम का नियमित अध्ययन अध्यापन भी नही हो सका है , और परीक्षा को लेकर छात्रों में असमंजस की स्थिति बना हुआ है , कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए 50 प्रतिशत छात्रों को ही महाविद्यालय बुला कर अध्ययन कराया गया है , और अब ऑफलाइन परीक्षा करने की बात सामने आ रही है , छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग कर कहा है कि जैसी शिक्षा हुआ है । वैसे ही परीक्षा कराई जाए , उच्च शिक्षा विभाग और कुलपति छात्रहित में निर्णय ले और परीक्षा ऑनलाइन मोड़ पर कराई जाए ।
ज्ञापन सौंपने वालो में पथरिया कालेज के nsui अध्यक्ष लक्ष्य गंधर्व, सत्या लहरे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष . अंकित वर्मा ,देवाशीष ,मोनू वर्मा ,लोकेश, दुज राम ,निषाद ,नीलम पत्रकामता ,अनुपम ,पवन बंजारे ,नेहा, उमेश, दीपक ,प्रदीप राजपूत ,मनीष,निक्की और भारी संख्या में पथरिया कॉलेज के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।