नयी दिल्ली : त्योहारी सीजन और मौसम में बदलाव के कारण देश में कोविड संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमितों के कुल 13451 नए मामले सामने आए हैं जबकि कल यह संख्या 12428 थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि कई राज्यों में कोविड के नए संस्करण के मामले सामने आए हैं। इन पर पूरी नजर रखी जा रही है। लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जाने की सलाह दी गई है।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 55 लाख 89 हजार 124 कोविड टीके दिये गये हैं। आज सुबह सात बजे तक कुल 103 करोड़ 53 लाख 25 हजार 577 हो गया है।
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में पिछले 24 घंटे में 13,451 नए कोविड मामले सामने आए । कल यह आंकड़ा 12428 था।
इस समय देश में एक लाख 62 हजार 661 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। यह 242 दिनों में सबसे कम है। संक्रमण दर 0.48 प्रतिशत है।
इसी अवधि में 14,021 कोविड रोगी स्वस्थ हुए हैं। देश में अभी तीन करोड़ 35 लाख 97 हजार 339 लोग कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। देश में स्वस्थ होने की दर 98.19 प्रतिशत है ।
देश भर में पिछले 24 घंटों में कुल 13 लाख पांच हजार 962 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में 60 करोड़ 32 लाख सात हजार 505 कोविड परीक्षण किए हैं।
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया आज शाम राज्यों के साथ कोविड टीकाकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। बैठक में स्थिति का आकलन कर आवश्यक कदम उठाने का फैसला किया जाएगा।
Previous Articleबड़ी खबर” सरकार ने पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल किए हैं एक साथ 12 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर
Next Article कश्मीर में एनआईए का विभिन्न स्थानों पर छापा