रायपुर, 27 दिसंबर। छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 17 एवं 18 के अधीन नगर पालिक निगम बीरगांव के नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ व महापौर , सभापति एवं अपील समिति के सदस्यों का निर्वाचन हेतु प्रथम सम्मिलन ( First Meeting ) का कार्यक्रम विवरण एवं समय सारणी जारी किया गया।
नगर पालिक निगम बीरगांव के नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ व महापौर , सभापति एवं अपील समिति के सदस्यों का शपथ एवं निर्वाचन मंगलवार 4 जनवरी 2022 को नगर पालिक निगम सभागृह में सुबह 10.30 से 11.30 बजे होगा।
वहीं महापौर के निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्रों की प्रस्तुति पूर्वान्ह 11:30 बजे से अपरान्ह 12:00 तक होगा वहीं निर्देशन की सूक्ष्म जांच एवं आपत्तियों पर विनिश्चयन अपरान्ह 12:00 से 12:15 तक होगा। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो अपरान्ह 12:15 बजे से 01:00 बजे तक होगा। मतगणना एवं परिणाम की घोषणा अपरान्ह 01:00 बजे से 01:30 बजे तक होगा।
इसी प्रकार से सभापति के निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्रों की प्रस्तुति अपरान्ह 02:00 बजे से अपरान्ह 02.30 तक होगा। नाम निर्देशन की सूक्ष्म जांच एवं आपत्तियों पर विनिश्चयन अपरान्ह 02.30 से 02:45 तक होगा। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो अपरान्ह 02:45 बजे से 03:30 बजे तक होगा। मतगणना एवं परिणाम की घोषणा अपरान्ह 03:30 बजे से 04:00 बजे तक होगा।
अपील समिति का निर्वाचन सभापति के निर्वाचन के तत्काल पश्चात किया जावेगा ।
#diesel #petrol 2022 america Assam Bhupsh Baghel Bilashpur Chhattisgarh Chhattisgarh police CM Bhupesh Baghel community corona infected councilors Covid Covid 19 Vaccination COVID19 COVID19 VACCINE Covidrecovery found in Health Health Coin Health Ministry Healthcarefacilities Help Humanity india Jagdalpur Jagdalpur district lockdown Lockdowninchhattisgarh Oath of newly elected of Birgaon on January 4 Omicron patients PM Narendra modi Police Raigarh