सक्ती, 9 दिसंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डाँ.चौलेश्वर चंद्राकर के नेतृत्व में जिला-जांजगीर-चाम्पा ब्लॉक जैजैपुर के अंतर्गत ग्राम-अरसिया में किसान अन्नदाताओं के धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया। भूपेश सरकार ने किसान भाइयों एवं छत्तीसगढ़ के जनताओं के लिए लगातार सबसे पहले कर्जा माफ बिजली,बिल हाफ,समर्थन मूल्य 2500,रुपये में धान को खरीदना व नरवा,गरवा,घुरवा,बारी,गौठान बनाना,महिला समूहों का कर्जा माफ,घोषणा पत्र में 36 से 25 घोषणा पूर्ण करना,इन सभी योजनाओं को देख कर छत्तीसगढ़ के जनता आज बहुत ही खुस है।

भूपेश सरकार की इन सभी योजनाओं से सभी किसान,आम नागरिक,जनता खुश होकर फिर एक बार भूपेश सरकार की नारा लगाते हुए।इस कार्यक्रम को सफल करने में ग्रामवासी अरसिया के वरिष्ठ कांग्रेस जन किसान जन प्रतिनिधि,जिला पंचायत सदस्य-राजेश लहरे जी,जिला पंचायत सदस्य-टेकचन्द चन्द्रा जी,जैजैपुर नगर पंचायत के 3 न.पार्षद राकेश अग्रवाल जी,ग्राम सरपंच खुशराम बर्मन,अनिल रत्थुराम चन्द्रा,दादू लाल चन्द्रा,दिलहरण चन्द्रा,ऑपरेटर मनोज कुमार चन्द्रा,हीरेन्द्र चन्द्रा,रामकुमार चन्द्रा,नत्थूराम चन्द्रा,अशोक कुमार चंद्रा,द्वारका चन्द्रा,रमेश चंद्रा,अशोक चन्द्रा,रामेश्वर चन्द्रा, फुलसिंग चंद्रा,दिलहरन सीदार,हेमंत चन्द्रा रामेश्वर सिंग सिदार, गेंद राम खूंटे पंच,संतराम चन्द्रा,नेतराम चन्द्रा,कबीर चन्द्रा* अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।