मऊगंंज :– जिले में लगातार बारिश जलभराव से जलस्तर बड़ा है वहीं ज्यादातर बांधो में अत्यधिक जल भराव हुआ है कई वर्षों से बांधों का मेंटेनेंस नहीं हुआ जिसके कारण बांधों में रिसाव की स्थिति बनी है मऊगंज जिले के नंदनपुर बांध में बीती रात मुख्य मेड़ से पानी का रिसाव हो रहा है जिसके कारण हजारों लीटर पानी तेजी से बह रहा है यह बांध तीन पंचायतों के सरहद पर बना है जनपद सदस्य कवि तिवारी एवं सरपंच प्रतिनिधि रकरी अनिल सिंह द्वारा प्रशासन को सूचना दी गई जहां तत्काल एसडीम बृजेंद्र पांडे तहसीलदार सौरभ मरावी सहित विभागीय अधिकारी स्थल का निरीक्षण करने नंदनपुर पहुंचे पानी रोकने की दिशा में निर्देश दिए गए इस किन्तु पानी रिसाव बंद नहीं हुआ तो मेड़ टूटने कि आशंका बनी है जिससे कई गांव इसकी चपेट में आ सकते हैं रिसाव के कारण बोई गई धान की फसल काफी प्रभावित हुई है कई खेतों की धान नष्ट हो गई है प्रशासन जल्द रिसाव रोकने के संभव प्रयास करें अन्यथा मेड़ टूटने की स्थिति में काफी जनधन की हानि होगी नंदनपुर बाँध के निचले क्षेत्र में नरैनी पहाड़ आमोख रकरी बरहटा पतियारी सहित कई गांव है और यह बांध टूटा है तो इन गांव में भारी तबाही मच सकती है।