रायपुर:- पश्चिम क्षेत्र के विधायक राजेश मूणत रविवार को कांवड़ यात्रा का आयोजन करने जा रहे हैं. सावन के महीने में कावड़ यात्रा का आयोजन पिछले तीन सालों से किया जा रहा है, और यह कावड़ यात्रा के आयोजन का चौथा साल है. अभी तक रायपुर पश्चिम के लोग ही इस कावड़ यात्रा में शामिल होते थे, लेकिन इस साल 70 वार्ड के जनप्रतिनिधि के साथ ही आम जनता भी इस कांवड़ यात्रा में शामिल होगी.
मारुति मंगलम गुढ़ियारी से शुरुआत: कांवड़ यात्रा निकलने के पहले गुढ़ियारी के मारुति मंगलम भवन में मिट्टी के शिवलिंग और नंदी बनाकर पूजा होगी. करीब 2 घंटे पूरे विधि विधान से पूजा के बाद यात्रा शुरू होगी. मारुति मंगलम भवन से यात्रा को हरी झंडी प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिखाएंगे. कांवड़िए जल लेकर रायपुर के महादेव घाट पर स्थित हटकेश्वरनाथ धाम में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे.
झांकी और बाहर से कलाकार भी आएंगे: इस कांवड़ यात्रा में छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति के साथ-साथ भगवान भोलेनाथ की भव्य यात्रा झांकी दिखेगी. साथ ही केरल समेत दूसरे राज्यों से भी नृत्य करने वाले दल शामिल होंगे. राजेश मूणत ने कहा कि, इसमें मुख्यमंत्री, दोनों डिप्टी सीएम, रायपुर के सभी विधायक, मेयर, पार्षद समेत कई लोगों को शामिल होंगे.
प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना: विधायक राजेश मूणत ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की उन्नति प्रगति का मार्ग प्रशस्त्र हो इसके लिए प्रार्थना करेंगे. छत्तीसगढ़ 25वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है. प्रदेश में खुशहाली बनी रहे.