
रायपुर ज़िला अध्यक्ष गोविन्दा गुप्ता के नेतृत्व में युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री से युवाओं को जल्द बेरोजगारी भत्ता व रोजगार देने की मांग की
रायपुर : – प्रदेश भाजयुमो के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर जिला ने जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के पारम्परिक पर्व छेरछेरा पर छत्तीसगढ़ सरकार से युवाओं के लिये रोजगार एवं 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता की मांग को लेकर आज भाजपा युवा मोर्चा रायपुर ने पारम्परिक पर्व छेरछेरा के अवसर पर 2018 में अपने चुनावी घोषणा पत्र में पवित्र गंगाजल की कसम खाकर छत्तीसगढ़ के युवाओ से बेरोजगारी भत्ता देने का वादा को याद दिलाते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने हाथ में झोला लेकर छेरछेरा की आवाज़ के साथ सड़कों पर सीमित संख्या में कोरोना नियमो का पालन करते हुए कांग्रेस की भूपेश सरकार से युवाओं के लिये रोजगार एवं 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता की मांग की ।इस अवसर पर युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री अमित मैशेरी, उमेश गोरमोड़े, ज़िला महामंत्री अर्पित सूर्यवंशी, हरीओम साहू, नीरज वर्मा , विशाल पांडेय, शंकर साहू , मुकेश पटेल, विकाश मित्तल, समेत भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।