रायपुर, 30 सितंबर — नवरात्रि के पावन अवसर पर राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई स्थानों पर श्रद्धा और भक्ति के साथ मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की गई। अष्टमी के दिन विशेष हवन और पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

रायपुर के पुराना राजेंद्र नगर स्थित गोवर्धन चौक में “नव युवक दुर्गा उत्सव समिति” द्वारा आयोजित दुर्गा उत्सव की यह 28वीं वर्षगांठ है। समिति लगातार 28 वर्षों से मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना कर भव्य आयोजन कर रही है।

आज के कार्यक्रम में पंडित राजकुमार शास्त्री और पंडित अभिषेक राज पांडे द्वारा विशेष हवन, पूजन, पाठ और अर्चना सम्पन्न करवाई गई। हवन में मां दुर्गा की अष्टमी तिथि का विशेष महत्व बताया गया।
पंडित राजकुमार शास्त्री ने नवरात्रि के नौ दिनों के आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा:
“नवरात्रि के नौ दिन आत्मशुद्धि, साधना और शक्ति की उपासना के दिन होते हैं। अष्टमी तिथि पर हवन करने से न केवल वातावरण शुद्ध होता है, बल्कि साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यह दिन देवी महागौरी की उपासना का होता है, जो जीवन में सौम्यता, शांति और समृद्धि का संचार करती हैं।”

उन्होंने बताया कि हवन से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है, और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। विशेष रूप से अष्टमी या नवमी के दिन किया गया हवन अत्यंत फलदायक माना जाता है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हुए। माता की भक्ति से सराबोर वातावरण में भजन, कीर्तन और आरती का भी आयोजन हुआ, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया।