नारायणपुर, 6 दिसंबर। भाजपा नारायणपुर ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को समरसता दिवस के रुप मे मनाया। कलेक्ट्रेट रोड स्थित अम्बेडकर पार्क मे डॉ•भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर वक्ताओं ने बाबा साहेब के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करने एवं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जनहित व देशहित में किए जा रहे कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन,भाजपा जिलामहामंत्री संजय नंदी,भाजपा नेता संदीप झा,प्रताप मंडावी,मनोज चालकी,पंकज जैन,बिट्टू अंगीरा,अख्तर अलि,राजू चिमंकार,मोदनारायण झा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।