

कोरबा ब्लॉक पाली आदर्श मिडिल स्कूल बिंझरा में आज महात्मा गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई जिसमें जनपद सदस्य शैल बाई कवर एवं पूर्व सरपंच विजय प्रताप सिंह कंवर एवं पूर्व सरपंच दिलश्वर सिंह कवर की गरिमामयि में उपस्थिति रही।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ गणमान्य जनों ने प्रधान पाठक सर्वेश सोनी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए याद किया सर्वेश सोनी ने महात्मा गांधी के अजंता सहिष्णुता सर्वधर्म समभाव आदि गुणों की बखान करते हुए आज विश्व शांति के लिए महात्मा गांधी के शांति सिद्धांतों एवं शास्त्री जी के सादगी पूर्ण जीवन पर चलने के लिए अनिवार्य बताया दिलेश्वर सिंह कवर एवं शैल बाई कंवर ने महात्मा गांधी को आज की आवश्यकता बताया।
सर्वेश सोनी ने तू ही राम है तू रहीम है के मधुर गीत का वाचन सामूहिक कराया तथा सभी ने रघुपति राघव राजा राम भजन गाया इस अवसर पर बच्चों ने अत्याकर्षक महात्मा गांधी के चित्रों को बनाकर प्रदर्शित किया कार्यक्रम में आभार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ शिक्षक नेटी ने गांधी जी के जीवनी को बताया बच्चों की ओर से बाल संसद प्रधानमंत्री कुमारी रिया ने पुष्पमाला अर्पित की पूर्व सर पंच विजय प्रताप कंवर ने मिडिल स्कूल बिंझरा मैदान में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करने का विश्वास दिलाया सभी ने गांव में एकजुटता से कार्य करते हुए विकास की नई धारा बहाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका अनुपमा कौशिक एवं संध्या रानी ठाकुर के साथ अंशकालीन सफाई कर्मी चैन राम यादव ने सक्रिय योगदान दिया अंत में सभी बच्चों ने अपने चित्रों को उपस्थित जनों को दिखाया राम पाठक सर्वेश सोनी ने सतत इसी प्रकार सभी कार्यक्रमों में उपस्थिति रह अध्ययनरत स्कूली क्षेत्रीय बच्चों को उत्साहित करने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से की अपील।

