कोरबा:- सत्येंद्र कुमार साहू जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के निर्देशानुसार तथा सचिव कु,डिंपल के मार्गदर्शन अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के अवसर जिले अंतर्गत विभिन्न विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए कड़ी अंतर्गत कोरबा स्थित छत्तीसगढ़ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित “अपना घर सेवा आश्रम में” आश्रित मनोरोगियों एवं अन्य रोगों से ग्रसित परिजनों के मध्य विशेष स्वास्थ्य सिविर आयोजित कर अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस जो हर वर्ष 15 मई को मनाया जाता है जिसमें इस वर्ष की थीम “परिवार और जलवायु परिवर्तन” विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित आश्रितजनो बीच में जाकर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया ।

कु डिंपल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के संदेश, यह पहचानने का दिवश है कि “लोगों को लोगों के लिए” एक साथ आने को प्रोत्साहित करता है तथा पारिवारिक विविधता का जश्नदिन है ।

पैरलीगल वालंटियर रमाकांत दुबे जागरूक करते हुए परिवार दिवस का इतिहास बताते हुए सामाजिक और आर्थिक परिदृश्य को पहचानने का दिन बताया जो एक वार्षिक उत्सव है जो हमें एक साथ बांधता है के साथ निशुल्क विधिक सेवा के बारे में जानकारी एव,बाल श्रम,बाल संरक्षण, क्षतिपूर्ति,महिलाओं के अधिकार,,नालसा टोल फ्री नंबर 15100,जानकारी दी,तथा जीवन में संयुक्त परिवार के लाभ विषय पर विस्तार से बताय।
