वॉशिंगटन:- जब से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी हुई है, तब से अमेरिका और कनाडा के रिश्ते बिगड़ते जा रहे हैं. ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद उनके सहयोगी और उद्योगपति एलन मस्क उनके हर फैसले का समर्थन कर रहे हैं, जिसमें कनाडा को अमेरिका का राज्य बनाने की घोषणा करना भी शामिल है.
इस बीच एलन मस्क के खिलाफ कनाडा में विरोध होना शुरू हो गया है. दरअसल, एनडीपी सांसद चार्ली एंगस चाहते हैं कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो एलन मस्क की दोहरी नागरिकता और कनाडाई पासपोर्ट को रद्द कर दें. इतना ही नहीं अरबपति व्यवसायी के मुखर आलोचक ने ऐसा करने के लिए एक ई-याचिका पेश की है, जो तुरंत प्रभावी है.
‘कनाडा की संप्रभुता को मिटाने का प्रयास
संसदीय ई-याचिका में मस्क पर कनाडा के चुनावों को प्रभावित करने के लिए ट्रंप प्रशासन में अपनी संपत्ति और शक्ति का उपयोग करने का आरोप लगाया गया है और कहा गया है कि उन्होंने ऐसी गतिविधियों में भाग लिया है जो कनाडा के राष्ट्रीय हितों के खिलाफ हैं. ऑनलाइन याचिका में कहा गया है, “वह अब एक विदेशी सरकार के सदस्य बन गए हैं, जो कनाडा की संप्रभुता को मिटाने का प्रयास कर रही है।
बता दें कि पिछले महीने मस्क ने कनाडा की राजनीति को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टिप्पणी की थी. एनडीपी नेता ने कहा कि मस्क ने कंजर्वेटिव लीडर पियरे पोलीव्रे का जोरदार समर्थन किया और ट्रूडो को खराब नेता बताया था. यह याचिका नया सत्र शुरू होने पर हाउस ऑफ कॉमन्स में पेश की जाएगी.
कब से शुरू हुईं संसदीय ई-याचिकाएं?
संसदीय ई-याचिकाएं 2015 में शुरू हुईं थीं, जबकि कुछ को बहुत ज़्यादा समर्थन मिलता है, लेकिन वे सरकार को अपनी नीतियों को बदलने के लिए किसी कानूनी दायित्व में नहीं डालती हैं. हाउस ऑफ़ कॉमन्स की वेबसाइट उन्हें सार्वजनिक हित या चिंता के मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करने या कार्रवाई का अनुरोध करने के साधन के रूप में वर्णित करती है.
मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक प्रमुख सलाहकार हैं, जिन्हें राष्ट्रपति के कोस्ट-कटिंग प्रमुख के रूप में वर्णित किया गया है, क्योंकि वे अपने गवर्नमेंट ऑफ एफिशियंसी के साथ सरकारी खर्च में कटौती करने के लिए काम कर रहे हैं.
कहां हुआ था मस्का का जन्म
मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था, लेकिन उनकी मां का जन्म कनाडा के रेजीना में हुआ था, जिसके कारण उन्हें कनाडा की नागरिकता मिली हुई है. हाल ही में ट्रंप ने कनाडाई प्रोडक्ट्स पर बड़ा टैरिफ लगाने की धमकी दी थी और खुले तौर पर कनाडा के 51वें राज्य बनने के बारे में सोचा, जिससे लाखों कनाडाई नाराज हैं.
कनाडा में हाउस ऑफ़ कॉमन्स 24 मार्च को फिर से शुरू होने वाला है, लेकिन व्यापक रूप से यह उम्मीद की जा रही है कि सांसदों के लौटने से पहले आम चुनाव घोषित कर दिए जाएंगे. याचिका में कहा गया है कि 20 जून तक हस्ताक्षर एकत्रित किए जाएंगे.