रायपुर। प्रधानमंत्री के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “प्रधानमंत्री का अहंकार इतना बढ़ गया है कि अब वे आम जनता को गाली दे रहे हैं।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पलटवार करते हुए निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से पीएम पर हमला किया है. सीएम भूपेश ने कहा कि प्रधानमंत्री को अहंकारी बताया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सीएम ने लिखा है कि-
“प्रधानमंत्री का अहंकार इतना बढ़ गया है कि अब वे आम जनता को गाली दे रहे हैं”बता दें कि पीएम मोदी ने एक सभा में राहुल गांधी को मूर्खों का सरदार कहा था. इस पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि इतना अहंकार बढ़ गया है प्रधानमंत्री का कि अब वो जनता को गाली देने लगे हैं.