नई दिल्ली:– हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस बार यह खास अवसर 09 अगस्त, शनिवार के दिन पड़ रहा है। रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और मंगल की कामना करती हैं। इसके लिए सबसे पहले देवताओं को राखी बांधी जाती है और पूजा की थाली तैयार करती है। रक्षाबंधन पर पूजा की थाली में राखी, रोली, मिठाई आदि के अलावा भी कुछ खास चीजों को रखना महत्वपूर्ण होता है। इन सामग्रियों के बिना रक्षाबंधन की पूजा की थाली अधूरी रहती है। आइए जानते हैं पूजा थाली सामग्री की पूरी लिस्ट…
रक्षाबंधन पूजा थाली सामग्री लिस्ट
कुमकुम
रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने से पहले कुमकुम लगाने का विधान होता है। ऐसा में पूजा की थाली में रोली या कुमकुम जरूर शामिल करनी चाहिए और पहले देवताओं को कुमकुम लगाना चाहिए।
अक्षत
देवताओं और भाई के माथे पर कुमकुम से तिलक लगाने के बाद अक्षत लगाए जाते हैं। ऐसे में थाली में अक्षत भी जरूर शामिल होना चाहिए। मान्यता है कि माथे पर कुमकुम और अक्षत का तिलक लगाना शुभता का प्रतीक होता है।
राखी
रक्षाबंधन पर पूजा की थाली में जो सबसे जरूरी चीज होनी चाहिए वो राखी होती है, जिसे बहनें देवताओं और भाई को रक्षा सूत्र की तरह बांधती हैं और मंगल की कामना करती हैं।
दीपक
आरती के लिए पूजा की थाली में दीपक भी अवश्य रखना चाहिए। साथ ही, भाई को राखी बांधते समय में भी दीये को पूजा की थाली में ही रखना चाहिए।
मिठाई
सबसे पहले देवताओं को तिलक लगाने और राखी बांधने के बाद उन्हें मिठाई खिलाई जाती है। ऐसे में पूजा की थाली में मिठाई जरूर रखनी चाहिए और भाई को राखी बांधने के बाद खिलानी चाहिए।
ताजे पुष्प
रक्षाबंधन पर देवताओं की पूजा के समय उन्हें ताजे फूल जरूर अर्पित करने चाहिए। ऐसा करने से भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।