न्यूयार्क। दिव्यांगों को लेकर इस समाज की सोच अभी तक नहीं ‘बदली है। दिव्यांगों को लेकर बहुत से लोग ये भी सोचते हैं कि वो कुछ नहीं कर सकते। गौरतलब है कि वक्त-बेवक्त कई दिव्यांगों ने ये साबित किया है कि उन्हें दया कि नहीं बस ज़रूरत है तो एक मौके की।
दिव्यांगों के बारे में नकारात्मक सोच रखने वाले ये खबर पढ़ने के बाद चुप होकर बैठ जाएंगे। हवाई के एक शख्स का एक हाथ और एक पैर नहीं है डस्टिन रेनॉल्ड्स नामक इस शख़्स ने अपना एक हाथ और एक पैर खो दिया।इसके बावजूद उसने अकेले जहाज से पूरी दुनिया का सफ़र तय कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है।
खबर के अनुसार, रेनॉल्ड्स 2008 में बाइक चला रहे थे। शराब के नशे में धुत्त एक ट्रक ड्राइवर ने उन्हें टक्कर मार दी। इस भयंकर दुर्घटना में रेनॉल्ड्स का स्प्लीन, फेफड़े क्षतिग्रस्त हो गए और भी गंभीर चोटें आई। उनका एक पैर और एक हाथ काटना पड़ा।