सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने जिले में अवैध कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने के सख्त निर्देश के बाद निरंतर कार्यवाही जारी है। दिनांक 15.05.2022 को थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि जगरनाथपुर से पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 14 एमसी 9813 का चालक पिकअप में कोयला लोड़ कर ईट भट्ठा में खपाने के लिए राजपुर की ओर जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर की पुलिस ने ग्राम बुढ़ाडांड में पिकअप वाहन को घेराबंदी कर रोकवाया जिसकी तलाशी लेने पर उसमें कोयला लोड़ पाया ड्राईवर संतोष गुप्ता पिता राजकुमार गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी भदार, थाना राजपुर, जिला बलरामपुर से कोयला खरीदी बिक्री का दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया। पिकअप में लोड़ कोयला चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर ढ़ाई टन कोयला कीमत 20 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन कीमत 5 लाख रूपये को जप्त कर धारा 41(1-4)जा.फौ./379 भादस के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में एसआई राजेश तिवारी, नवल किशोर दुबे, एएसआई बजरंगी लाल चौहान, प्रधान आरक्षक महेन्द्र पटेल, आरक्षक अभय तिवारी, अरविन्द पाण्डेय व मैडीराज सक्रिय रहे।
Previous Articleदो ट्रकों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत… जख्मी को छोड़कर ग्रामीणो ने किया सड़क मे प्याज उठाने का काम
Next Article कोरिया जिले में भाजपा ने किया जेल भरो आंदोलन