अरमान रजा
सीतापुर, 1 फरवरी । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश आहवान पर सीतापुर मंडल के सभी 6 धान खरीदी केन्द्र केरजु , प्रतापगढ़ , भुसु , पेटला , गेरसा और सीतापुर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें धान खरीदी की समय सीमा को बढ़ा कर 15 फरवरी तक करने के साथ रवि फसल हेतू खाद उपलब्ध कराने असमय बारिश और ओला के कारण जिन किसानों के फसलों को नुकसान हुआ है, उन्हें उचित मुआवजा , पिछले साल की धान खरीदी की बकाया राशि के साथ दो वर्ष के बकाया बोनस की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जम कर नारे बाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा गया।
सभी मांगों को तीन दिवस के भीतर पूर्ण नहीं किये जाने पर भाजपा किसान मोर्चा द्वारा किसानों के हित में पूरे प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करने की बात कही गई ।
इस अवसर पर रोशन गुप्ता श्रवण दास अनिल अग्रवाल प्रभात ख़लखो , राजकुमार गुप्ता , विनोद अग्रवाल , ब्रहमानंद बेहरा विन्देश्वरी लाल पैंकरा , रंजीत गुप्ता , नीरू मिस्रत्रि , रोशन पैंकरा , विजय गुप्ता , बाकेबिहारी सिंग , भोला मिंज , खेमा निधी , दीपक दास रूपेश आर्य गुप्ता प्रदुम्न पैंकरा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में शामिल हुए ।