पटना:– विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि यदि राज्य में उनकी सरकार बनती है तो पहली ही कैबिनेट बैठक में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने वादा किया कि महज 20 दिनों के भीतर एक विशेष अधिनियम लाकर हर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
तेजस्वी यादव ने कहा किबिहार में अब नौकरी का नवजागरण होगा। जिन परिवारों में आज तक किसी को भी सरकारी नौकरी नहीं मिली है, ऐसे हर घर को नौकरी देने के लिए कानून बनाया जाएगा। सरकार बनने के 20 महीने के अंदर बिहार का कोई भी घर ऐसा नहीं रहेगा, जहां एक सदस्य को सरकारी नौकरी न मिली हो। न्होंने मौजूदा NDA सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों में बिहार में सिर्फ बेरोज़गारी और असुरक्षा का माहौल पैदा किया गया। अब समय आ गया है कि हर घर में जश्न होऔर वह जश्न सरकारी नौकरी के रूप में हो।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार में अब नौकरी का नवजागरण होगा। बिहार के जिस भी परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है ऐसे हर परिवार को एक नया अधिनियम बनाकर अनिवार्य रूप से उस परिवार में नौकरी दी जाएगी।