नई दिल्ली:- 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर को थिएटर्स में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. 250 करोड़ की लागत में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 337.2 करोड़ की कमाई करने में सफल रही थी.
अब, यह फिल्म ओटीटी पर भी आ चुकी है. हाल ही में, नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई ‘फाइटर’ को ओटीटी पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऑरमैक्स मीडिया ने 22 से 28 मार्च की अपनी ‘टॉप थिएट्रिकल फिल्म्स ऑफ द वीक ऑन ओटीटी’ लिस्ट जारी की है, जिसमें ‘फाइटर’ ने तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को पछाड़ते हुए ओटीटी पर नंबर वन फिल्म बन चुकी है. तो चलिए, आपको बताते हैं इस लिस्ट में एक से लेकर तीसरे नंबर पर कौन-कौन सी फिल्में हैं.
फाइटर: इस लिस्ट में सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फाइटर’ नंबर वन स्थान पर है. यह एक एक्शन फिल्म है, जो रेमन चिब के साथ लिखी गई एक कहानी पर आधारित है. वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के तहत निर्मित, फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं.
बता दें, इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार लोगों को काफी दिनों से था और जैसे ही यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई यह टॉप ट्रेंड करने लगे. अब तक इस फिल्म पर दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार लुटाया है.
हनुमान: इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है फिल्म ‘हनुमान’, बता दें ‘फाइटर’ के ओटीटी पर आने से पहले यह नंबर वन पर काबिज थी. यह एक सुपरहीरो फिल्म है, जो प्रशांत वर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित और प्राइमशो एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है.
इसमें अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, समुथिरकानी, विनय राय वेनेला किशोर और राज दीपक शेट्टी के साथ तेजा सज्जा मुख्य भूमिका में हैं. जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तो इसे भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था और ओटीटी पर भी इस पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
एनिमल: इस लिस्ट में यह फिल्म तीसरे नंबर पर है, जो एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित और संपादित है और टी-सीरीज फिल्म्स, भद्रकाली पिक्चर्स और सिने1 स्टूडियो के तहत भूषण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा, कृष्ण कुमार और मुराद खेतानी द्वारा निर्मित है.
फिल्म में रणबीर कपूर और अनिल कपूर के साथ बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी भी हैं. यह फिल्म पिछले साल 1 दिसबंर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और जब से इसने ओटीटी पर दस्तक दी है, तब से यह छाई हुई है.
