पौधारोपण भावुक करने वाला क्षण कु. नंदिनी दीक्षित
दंतेवाड़ा / बचेली, 23 मार्च। पर्यावरण कार्यकर्ता नंदिनी दीक्षित द्वारा चलाए जा रहे अभियान एक पेड़ शहीदों के नाम के तहत सीआईएसफ बचेली इकाई में कर्तव्य निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले उन आठ शहीदों के नाम पर पौधारोपण किया गया। आपको बता दें कि वर्ष 2009 में राजा बंगला के निकट नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में शिशिर कुमार सामल, सत्यपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, राहुल गहलोत जवान शहीद हुए थे। इसके अलावा वर्ष 2011- 12 में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर ड्यूटी कर रहे सत्यजीत सिंहा रॉय, परेशनाथ चटर्जी, के आर अर्जुन,एन राजू को मौत के घाट उतार दिया गया था। उन्हीं जवानों को याद करते हुए उन सभी 8 जवानों के नाम पर पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर सीआईएसफ बचेली के कमांडेंट नरपत सिंह, सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार, सहित अन्य जवान भी उपस्थित थे। शनिवार को सुबह 11:00 बजे संपन्न हुए इस कार्यक्रम से पहले पर्यावरण कार्यकर्ता नंदिनी दीक्षित ने इन शहीदों के परिवार वालों से बात भी की और अपनी भावनाओं से उनको अवगत कराया जिससे शहीद के परिवार वाले भी इस पहल से काफी खुश हुए। यह एक अनोखा अभियान है जो शहीदों के सम्मान के साथ-साथ जलवायु के भी अनुकूल है।
जिसकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है। आपको बता दें कि 26 जुलाई 2019 से बचेली के पाड़ापुर स्थित वन जल संरक्षण समिति के लघु वन आमोद अरण्य में कारगिल के वीर शहीदों के नाम से पौधारोपण किया जा रहा है। इस अवसर पर हाई स्कूल बचेली के सहायक प्रधानाचार्य श्री बी आर नाग, अध्यापक भरत कुमार के साथ एनसीसी के कैडेट्स वन जल संरक्षण समिति के अध्यक्ष संदीप दीक्षित सचिव ,अमलेंदु चक्रवर्ती, सह सचिव अशोक पाल नंदी समिति की महिला सदस्य सीमा उपस्थित रहे।