OnePlus के सबसे दमदार फोन OnePlus 11 5G को मंगलवार शाम को लॉन्च किया गया. इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP 1/1.56-इंच Sony IMX890 सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ आता है.
बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को 16GB रैम के साथ लॉन्च किया गया. स्मार्टफोन के साथ कंपनी 5 साल तक के लिए एंड्रॉयड अपडेट देगी. यह स्मार्टफोन वनप्लस का पहला प्रोडक्ट होगा, जिसे Android 17 अपडेट मिलेगा.
फोन में क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8Gen 2 चिपसेट के साथ 16GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज का विकल्प दिया जा रहा है. OnePlus 11 5G को भारत में Rs 56,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है. इस कीमत में आपको फोन का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिल रहा है.
इसका दूसरा वेरिएंट 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 61,999 रुपये है. फोन एटर्नल ग्रीन और टाइटन ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. जानकारी के मुताबिक फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. वहीं, एक हफ्ते बाद 14 फरवरी से यह ओपन सेल पर आ जाएगा.
फोन के बैक में कैमरा f/1.8 अपर्चर और 6P लेंस के साथ 48MP अल्ट्रा वाइड एंगल फीचर दिया गया है. यह वनप्लस के सबसे पावरफुल फोन में से एक है.
इसमें डुअल सिम नैनो एंड्रॉइड 13 आधारित ऑक्सीजनओएस 13 इंटरफेस है. फोन में 6.7 इंच क्वाड-एचडी+ 10-बिट एलटीपीओ 3.0 एमोलेड स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 1,440×3,216 पिक्सल है.
OnePlus 11 5G में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. इस फोन में 11 5G के भारतीय वेरिएंट में 5,000 एमएएच की बैटरी और 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मिलेगी. इसे 100 वॉट की चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया है.