
झांसी-: एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन में जिले में ऑपरेशन क्लीन जारी है। रात्रि में स्वॉट प्रभारी सुरेन्द्र चौहान अपनी टीम बदमाशों की तलाश में जुटे हुए थे। इसी दौरान उन्हें पता चला कि कटेरा से बंगरा मार्ग पर कचनेव गांव की पुलिया के पास जंगल में कुछ बदमाश है। इस पर वह अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। इसके बाद कटेरा थाना पुलिस टीम के साथ संयुक्त रुप से मिलकर बदमाशों को ललकारा गया। बदमाशों को जब यह पता चला कि पुलिस है तो उन्होंने फायरिंग करनी शुरु कर दी। पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए जबाबी में फायरिंग की। जिसमें कई राउंड फायरिंग की हुई। इस दौरान एक बादमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरे को भागकर पकड़ा गया।बताया गया है कि घायल बदमाश ने पूछतांछ में अपना नाम छोटे कुशवाहा नि0 ग्राम मकरवई थाना कबरई जनपद महोबा बताया। वहीं भागकर पकड़े गए बदमाश का नाम मनीष सोनी पुत्र अशोक सोनी निवासी ग्राम मकरवई थाना कबरई जिला महोबा बताया। दोनों बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग जनपदों में चोरी, डकैती और अन्य गम्भीर धारों में मामला दर्ज है। बदमाशों के पास से चोरी किये गये लगभग ढाई लाख रुपए कीमत के जेवरात, 11.5 हजार रुपए, एक 315 बोर का तमंचा, एक 12 बोर का तमंचा व जिंदा और खोका कारतूस बरामद किए गए हैं