
नई दिल्ली : भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान फील्ड असिस्टेंट सहित कई पदों पर बंपर भर्ती करने जा रही हैं। इसके लिए IIHR ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी, बल्कि इंटरव्यू के आधार पर इन अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इंटरव्यू 12 अक्टूबर 2021 को आयोजित किया जा रहा है।
वहीं योग्यता की बात करें तो कुछ पदों के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, तो कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट www.iihr.ernet.in का अवलोकन कर सकते है।
रिक्त पदों की संख्यायंग प्रोफेशनल (I) – 1 पदफील्ड असिस्टेंट – 2 पदजूनियर रिसर्च फेलो – 1 पदयंग प्रोफेशनल (II) – 1 पदसीनियर रिसर्च फेलो – 1 पदयंग प्रोफेशनल (I) – 2 पदयंग प्रोफेशनल (II) – 1 पदरिसर्च एसोसिएट – 1 पदयंग प्रोफेशनल (II) – 1 पदयंग प्रोफेशनल (I) – 1 पद
इतनी होनी चाहिए अभ्यर्थियों की आयु
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं ओसीबी, एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है।