छत्तीसगढ़ :– पहली बार तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने 2002 में बड़े पैमाने पर राज्य स्तरीय रोजगार मेला लगाया था। इसके 23 साल बाद अब एक बार फिर राज्य स्तर का रोजगार मेला लगने जा रहा है। इसकी तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में इसका आयोजन रायपुर में करने की योजना है। ऐसा पहली बार होगा, जब कंपनियों को ऑनलाइन पद और योग्यता देखने का मौका दिया गया है।
अब तक 114 कंपनियां 8000 वैकेंसी की जानकारी रोजगार विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर चुकी हैं। अभी करीब 2000 वैकेंसी और आने की उम्मीद है। दूसरी तरफ 29396 युवाओं ने इन वैकेंसी के लिए आवेदन भी कर दिया है। नौकरी देने वाली कंपनियां हॉस्पिटल से लेकर आईटी सेक्टर तक की हैं। इसमें 10वीं से इंजीनियरिंग तक के लिए पद निकाले गए हैं। वहीं वेतन 8 हजार से लेकर 40 हजार रुपए तक है।
ऐसे आवेदन कर सकते हैं बेरोजगार
रोजगार विभाग के पोर्टल https://www.erojgar.cg.gov.in/ पर राज्य स्तरीय रोजगार मेला पंजीयन पर क्लिक करें।
अगर आपका रोजगार पंजीयन नंबर है तो उसे इंटर कर अपना आवेदन फार्म भरें।
अगर पंजीयन नंबर नहीं है तो मोबाइल से ओटीपी के जरिए भी आवेदन कर सकेंगे।
राज्य स्तरीय मेले के लिए मिली आईडी (मोबाइल नंबर) और पासवर्ड या ओटीपी से ईरोजगार पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।
इसके बाद रिक्तियों के चयन का मैसेज मिलेगा। अपनी योग्यता के अनुरूप रिक्तियों का चयन कर सेव करना होगा।
फ्रेशर्स के लिए वरदान
इसमें जिंदल स्टील, एटीसी टायर्स प्राइवेट लिमिटेड, राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स, सतलज टेक्सटाइल मिल्स, अपोलो फार्मेसी, जुबिलिएंट फूड वर्क्स, एयरटेल पेमेंट बैंक, रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस जैसी 114 कंपनियां भाग ले रही हैं।
वह सब कुछ जो आप जानना चाहते है
अगर रोजगार पंजीयन नहीं है तो मेले में भाग ले सकते हैं?
हां, ईरोजगार पोर्टल पर जाकर अपने मोबाइल के ओटीपी की मदद से आप सीधे पंजीयन कर सकते हैं।
क्या कोई लिखित परीक्षा भी होगी?
नहीं, केवल इंटरव्यू लिए जाएंगे। इसमें कंपनी आपकी योग्यता और दक्षता को जांचेगी।
क्या उम्र सीमा भी है?
हां, कंपनियों ने ई-रोजगार पोर्टल पर हर वैकेंसी के सामने उम्र सीमा निर्धारित कर रखी है।
क्या कोई पैसा भी देना होगा?
नहीं, आवेदन से लेकर नियुक्ति तक में कोई राशि नहीं देनी है।
नौकरी के लिए बांड तक नहीं भरना होगा?
कुछ कंपनियां बांड भरवा सकती हैं, लेकिन वे आपको पहले सूचित करेंगी।
नौकरियों का कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ ही होगा या अन्य राज्य भी हो सकते हैं?
कई कंपनियों ने जॉब का कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ के बाहर भी रखा है। ज्यादातर के कार्यक्षेत्र राज्य या शहरों तक है।