सक्ती, 16 मार्च। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 17 मार्च को होने वाले चुनाव को लेकर जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों ने 15 मार्च की रात्रि सक्ती शहर के हटरी धर्मशाला में व्यापारी मिलन का समारोह का आयोजन किया।

इस अवसर पर चेंबर के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मिल मशीनरी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी रायपुर, सराफा एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष प्रत्याशी उत्तम गोलछा, निलेश शाह रायपुर, प्रकाश झाबक रायपुर, चेंबर के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रत्याशी शंकरलाल अग्रवाल शक्ति, मंत्री प्रत्याशी मनोज धामेचा चांपा, चेंबर के प्रांतीय संरक्षक जुगमंदर अग्रवाल, पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष लखनलाल अग्रवाल सक्ती,गल्ला किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुनील बंसल शक्ति, सर्राफा एसोसिएशन शक्ति से श्यामसुंदर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं अग्रसेन जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर हुआ, कार्यक्रम को प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रत्याशी शंकरलाल अग्रवाल एवं मंत्री प्रत्याशी मनोज धामेचा ने संबोधित करते हुए कहा कि जय व्यापारी एकता पेनल व्यापारियों के हित में सदैव कार्य करेगा एवं अमर परवानी के नेतृत्व में यह संगठन पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड जीत दर्ज करेंगा,तथा हम सभी को 17 मार्च को दिया छाप में वोट देकर जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों को विजई बनाना है, कार्यक्रम को कोषाध्यक्ष प्रत्याशी उत्तम गोलछा एवं राजेंद्र जग्गी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव प्रदेश में हो रहे हैं तथा व्यापारियों में मतदान को लेकर अभूतपूर्व उत्साह है तथा जय व्यापार पैनल व्यापारियों के हित में कार्य करेगा तथा अमर परवानी के नेतृत्व में यह संगठन सदैव काम करते आ रहा है एवं हमको जय व्यापार चैनल के सभी प्रत्याशियों को दिया छाप में वोट देकर विजई बनाना है, कार्यक्रम का आयोजन प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रत्याशी शंकरलाल अग्रवाल सक्ती द्वारा किया गया एवं इस अवसर पर शक्ति नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र तथा अन्य शहरों से भी भारी संख्या में व्यापारी बंधु चेंबर सदस्य मौजूद रहे।