नई दिल्ली। कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद की आग पूरे देश में फैल चुकी है। इस मामले को लेकर जारी सियासी बयानबाजी और दलीलों के बीच AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है।
एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने अपने हालिया ट्वीट में लिखा है कि ‘इंशा’ अल्लाह एक दिन एक हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी। ट्वीट किए गए वीडियो में ओवैसी कह रहे हैं, ‘हम अपनी बेटियों को ‘इंशा’ अल्लाह, अगर वो फैसला करती है कि अब्बा-अम्मी मैं हिजाब पहनूंगी। तो अम्मा-अब्बा कहेंगे- बेटा पहन, तुझे कौन रोकता है हम देखेंगे। हिजाब, नकाब पहनेंगे कॉलेज भी जाएंगे, कलेक्टर भी बनेंगे, बिजनेस मैन, एसडीएम भी बनेंगे और एक दिन इस देश एक बच्ची हिजाब पहनकर प्रधानमंत्री बनेगी।