छत्तीसगढ़ :– सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि “हमारी सरकार सबका धान खरीदेगी,” जिससे प्रदेश के लाखों किसानों को राहत मिलेगी।
इस बार सरकार को 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की संभावना है। किसानों को प्रति क्विंटल 3100 रुपए का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने नई धान उपार्जन नीति और कस्टम मिलिंग नीति तैयार कर ली है, जिसे जल्द ही कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी जाएगी।
प्राथमिकता में छोटे किसान, मिलेगा ऑनलाइन टोकन
धान बेचने वाले किसानों को इस बार ऑनलाइन टोकन दिए जाएंगे। खास बात ये है कि छोटे और सीमांत किसानों का धान पहले खरीदा जाएगा, ताकि उन्हें समय पर भुगतान और सुविधा मिल सके।
पंजीकरण जारी, MSP पर होगी खरीदी
धान बेचने के लिए एग्रीस्टेक और एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पंजीकृत किसानों से ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर धान खरीदी की जाएगी।
मिलिंग करने वाले मिलर्स और सोसाइटियों को मिल सकती है राहत
राज्य सरकार इस बार धान खरीदी से जुड़ी सोसाइटियों और मिलर्स को कुछ नई छूट और सहूलियतें देने पर विचार कर रही है, ताकि पूरी प्रक्रिया बेहतर तरीके से संचालित हो सके।
कृषि मंत्री का बयान
कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा, “हमने जो वादा किया था, वह निभा रहे हैं। बारिश के बावजूद 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू होगी। प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी।”