मध्य प्रदेश:- रीवा जिले में रविवार को एक ऐसा एक्सीडेंट हुआ, जिसने आसपास के इलाकों में शोक फैला दिया। यह हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों का कलेजा मुंह में आ गया, बाइक सवार चार लोगों को ट्रक ने पहले कुचल और बाद में कई मीटर तक घसीटते ले गया। आईए जानते हैं इसका सच क्या है? और रीवा में दर्दनाक हादसा किस जगह हुआ है?
रविवार की दोपहर रीवा में काल बनकर आया ट्रक
दरअसल यह खबर है मध्य प्रदेश के रीवा जिले की जहां रविवार को दोपहर में एक भयानक रोड एक्सीडेंट हुआ जिसमें बाइक सवार चार लोगों की जगह पर ही मृत्यु हो गई मृत्यु की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। लोकल लोगों की माने तो वह बता रहे हैं की एक ट्रक नेशनल हाईवे 30 (जो की रीवा – प्रयागराज का हाईवे है) में तेजी से आ रहा था जिसकी चपेट में बाइक सवार आ गए, ट्रक वाले ने बाइक वालों को को 40 से 50 मीटर तक घसीटता ले गया। जिससे उनकी जगह पर ही मौत हो गई।इससे आसपास के लोगों ने खूब हंगामा किया और पुलिस को फोन लगाया। तब तक ड्राइवर भाग गया था ड्राइवर की भी खोजबीन जारी है। सबसे दुखद बात तो यह है कि उन चार मरने वालों में एक छोटा बच्चा भी है, यह बहुत दुखद है पुलिस तहकीकात कर रही है और मृतकों की पहचान के लिए जुटी हुई है
कलवारी मोड़ पर हुआ भीषण हादसा
रीवा जिला का गढ़ थाना क्षेत्र में एक कलवारी गांव है वहां कलवारी मोड़ के पास यह भीषण दर्दनाक हादसा हुआ। यह हादसा दोपहर को ढाई बजे के आसपास हुआ है। एक्सीडेंट की कोई बड़ी वजह सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ट्रक काफी तेजी में था जिससे बाइक सवार उसकी चपेट में आ गए और उनको जान से हाथ धोना पड़ा।जैसे ही एक्सीडेंट को आसपास के लोगों ने देखा तुरंत पुलिस को फोन करके गुढ़ थाना में खबर दी और मौके पर पुलिस आई और घटनाक्रम को अपने अंतरिम लिया। बताया जा रहा है कि, मृतकों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया लेकिन पहुंचते पहुंचते उनकी मृत्यु हो गई।
मृत्यु की पहचान जारी
मृतकों की पहचान पुलिस कर रही है लेकिन कोई पक्की जानकारी हाथ नहीं लगी हां इतना पता चला है कि मृतक लोरी गढ़ के आसपास के गांव के हैं। पुलिस थान बिन कर रही है और पहुंचा दिया जाएगा। इस खबर से आसपास के इलाकों में सन्नाटा छाया है और लोग काफी दुख व्यक्त कर रहे हैं।