अहमदाबाद, 20 दिसंबर। गुजरात में जखौ तट के निकट तटरक्षक बल (कोस्ट गार्ड) और राज्य पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने एक संयुक्त ऑपरेशन में अरब सागर में एक पाकिस्तानी नौका और इसके चालक दल के छह सदस्यों को पकड़ कर उनके क़ब्ज़े से क़रीब 400 करोड़ रुपए क़ीमत की 77 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।
ज्ञातव्य है कि गुजरात तट के ज़रिए तस्करी किए गए 30 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के मादक पदार्थ पिछले क़रीब तीन चार साल में ज़ब्त किए जा चुके हैं।
कोस्ट गार्ड सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अल हुसैनी नाम की इस पाकिस्तानी नौका को पकड़ा गया। पकड़े गए छह पाकिस्तानियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
ज्ञातव्य है कि इस साल ही राज्य के तटीय इलाक़ों से 3200 किलो से अधिक की हेरोइन पकड़ी जा चुकी है। इसमें अफ़ग़ानिस्तान से ईरान के रास्ते दो कंटेनर में भेजी गयी 21000 करोड़ की हेरोइन भी शामिल है जो गत सितंबर माह में मुंद्रा बंदरगाह से ज़ब्त की गयी थी।
#diesel #petrol america Assam Bhupsh Baghel Bilashpur boat-six aboard caught near Chhattisgarh Chhattisgarh police CM Bhupesh Baghel community corona infected Covid Covid 19 Vaccination COVID19 COVID19 VACCINE Covidrecovery found in Gujarat coast Health Health Coin Health Ministry Healthcarefacilities Help Heroin Humanity india Jagdalpur Jagdalpur district lockdown Lockdowninchhattisgarh Omicron Pakistani patients PM Narendra modi Police Raigarh recovered worth 400 crores