सिहोर: आज के इस महंगाई के दौर में हर कोई कर्ज से डूबा हुआ है। कर्ज उतारने के लिए हर कोई जीतोड़ मेहनत कर रहा है, लेकिन कर्ज उतरने के बजाए बढ़ते ही जाता है। शास्त्रों की मानें तो जब तक आपके ग्रह नक्षत्र सही नहीं रहेंगे तो आप कितना भी मेहनत कर लें पैसे तो आएंगे लेकिन रूकेंगे नहीं। लेकिन इस दिवाली आप अपने कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं वो भी सिर्फ एक उपाय से जो सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा जी बता रहे हैं।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि दीपावली यानि 12 नवंबर की रात्रि ठीक 11.30 से 12.30 बजे के बीच पीपल, आंवला या बेलपत्र के पेड़ के पास पहुंचकर नमस्कार करके एक दीपक जला दीजिए। इसके बाद आप घर पर आकर जहां लक्ष्मी जी की पूजा किए हों वहां से कोई एक सिक्का उठाकर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने मात्र से आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी। इतना ही नहीं आपका जितना भी कर्ज होगा कुछ ही दिन में उतर जाएगा।
