*रायपुर:-* इसमें पंडितजी बड़ी सी आरती की थाल सजा कर भगवान की पूजा कर रहे थे. लेकिन आरती करने का स्टाइल बाकी लोगों के लिए खतरनाक साबित हो गया. पंडितजी की आरती की थाल से पीछे खड़े लोगों के कपड़ों में आग लग गई. कई लोग पंडितजी को संभालने के लिए आगे आए. लेकिन वो तो अपनी ही धून में आरती किये जा रहे थे.
जैसे ही आरती शुरू हुई, पंडितजी अपनी धून में लीन हो गए. उन्होंने जोर जोर से आरती की थाल को घुमाना शुरू किया. एक ऐसा वक्त भी आया जब आरती से निकली आग से जलकर पीछे खड़े लोगों के कपड़ों में भी आग लग गई. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि आरती ऐसे करनी चाहिए कि चार लोग जल जाएं. इस मजेदार वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. ये आरती कहां की जा रही थी इसकी जानकारी वीडियो में नहीं दी गई. लेकिन लोग इस पंडितजी की हरकत देख हैरान हैं।
