नई दिल्ली:– संसद का मानसून सत्र का आज यानी सोमवार 21 जुलाई से आगाज हो रहा है। एक महीने लंबा यह सत्र 21 अगस्त तक चलेगा। संसद में शुरू हो रहे इस संग्राम में विपक्षी दल सरकार को घेरने के लिए ऑपरेशन सिंदूर और उसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों के साथ अहमदाबाद प्लेन क्रैश और बिहार में चल रहे SIR को हथियार बनाएगा।
इस मानसून सत्र में विपक्ष ने बिहार में मतदाता सत्यापन, पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर, युद्ध विराम और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच 20 से अधिक बार युद्ध रोकने के दावे जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी की है। विपक्ष ने संसद में पीएम मोदी से जवाब मांगा है।
कांग्रेस ने कसी कमर
हालांकि, संसद के मानसून सत्र से ठीक एक दिन पहले यानी रविवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। बैठक में वे सभी मुद्दे उठाए गए, जिनकी गरमी पिछले कई दिनों से राजनीति की सीमाओं को लांघ रही है। संसद के दरवाजे खुलने से पहले ही कांग्रेस ने अपने सवालों और मांगों का पुलिंदा खोल दिया है।
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि हमारी मांग है कि इस मानसून सत्र में कुछ ऐसे खास विषय उठाए जाएं, जो पहलगाम आतंकी हमले जैसे बेहद अहम हों। इसमें सरकार को अपनी गलती पर अपनी जवाब देना होगा।
नेशन कॉन्फ्रेंस का मिलेगा साथ
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ था। इसमें 26 भारतीय नागरिक मारे गए थे। हमले में शामिल आतंकियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने का मन बना लिया है। जम्मू-कश्मीर की सत्ता पर काबिज नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी ने भी पहलगाम आतंकी हमले पर सवाल पूछने का मन बना लिया है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद अल्ताफ अहमद लारवी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला दुर्भाग्यपूर्ण था, इस हमले के बाद सीमा पर हालात और बिगड़ गए। इस घटना के बाद संसद सत्र शुरू हो रहा है, इसलिए ये मुद्दे ज़रूर उठेंगे।
समाजवादी पार्टी भी नही रहेगी पीछे
देश में सीटों के लिहाज से तीसरी बड़ी पार्टी होने और लोकसभा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी भी सरकार से तीखे सवाल पूछने वाली है। सपा के सवालों में विपक्ष के सभी मुद्दों के अलावा अलावा ‘इटावा कांड’ भी शामिल हो सकता है।
‘आप’ के पास सवालों का जखीरा
मोदी सरकार से सवाल यहीं खत्म नहीं होने वाले, आम आदमी पार्टी के पास सवालों का अंबार है, जो पटना से लेकर वाशिंगटन डीसी तक जुड़े हैं। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि बिहार में SIR के नाम पर बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा है, इसके बाद चुनाव का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।
हर सवाल का जवाब देंगे-रिजिजू
एक तरफ विपक्ष सरकार को घेरने के लिए लामबंद है, तो दूसरी तरफ सरकार का दावा है कि विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष को मिलकर काम करना होगा, आपस में अच्छा समन्वय बनाना होगा।
फिलहाल संसद के मानसून सत्र को लेकर विपक्ष ने अपने सवालों की फाइल तैयार कर ली है तो वहीं सरकार ने भी कमर कस ली है, लेकिन सवाल बार-बार उठता है कि क्या जनता को जवाब मिलेंगे या यह मानसून सत्र भी राजनीतिक तूफान में बह जाएगा।