छत्तीसगढ़ :- इस लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान का पहला चरण संपन्न हो चुका है। अब तक 102 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, शुक्रवार को होना है। खास बात है कि मतदान के पहले चरण के आंकड़े 2019 के मुकाबल कम रहे हैं। ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग यानी ECI भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कोशिश में है। हालांकि, कहा जा रहा है कि तेज गर्मी कम मतदान की एक वजह हो सकती है।
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अगले तीन दिन राज्य में रैलियों को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के राज्य मीडिया सह-प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि शाह सोमवार को बस्तर क्षेत्र के कांकेर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 23 और 24 अप्रैल को सरगुजा, महासमुंद और जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करेंगे। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर सीट पर मतदान होगा। शाह रविवार शाम रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पहुंचे और भाजपा की राज्य इकाई के मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक की अध्यक्षता की।
