रायपुर:- कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए रायपुर रेल मंडल से ओड़िसा की ओर जाने वाली गाड़ियों के यात्रियों के लिए रेलवे ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। इस गाड़ियों से ओड़िसा जाने वाले यात्रियों को यात्रा करते समय दिशानिर्देश का पालन अनिवार्य होगा। रेलवे के अनुसार ओड़िसा राज्य में बाहर से आने वाले यात्रियों को आगमन से पूर्व यात्रा प्रारंभ करने के 72 घंटे के अंदर करवाई गई आरटीपीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। या फिर कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगने का टीकाकरण प्रमाण पत्र देना होगा। यह प्रतिबंध 10 अप्रैल की बोर्डिंग तिथि से लागू रहेगा।