देश में ट्रांसपोर्टेशन का सबसे भरोसेमंद साधन माने जाने वाले भारतीय रेलवे से हर दिन करोड़ों लोग सफर करते हैं. इंडियन रेलवे को लोग छोटी-लंबी सभी तरह की यात्रा के लिए चुनते हैं. ऐसे में सफर के दौरान पैसेंजर्स के खाने का भी ध्यान रखती है. ज्यादातर रेलवे में खुद की पैंट्री कार होती है, जहां से पैसेंजर अपने लिए खाना ऑर्डर कर सकते हैं. लेकिन ट्रेन के अंदर खाने का एक फिक्स मेन्यू होता है और जरूरी नहीं कि आपको वहीं खाना खाने की इच्छा हो. ऐसे में अभी तक आप दूसरे ऐप से अपने लिए खाना ऑर्डर कर सकते हैं लेकिन पैसेंजर्स को राहत देते हुए अब IRCTC ने एक नई सुविधा शुरू की है, जहां आप IRCTC से अपने लिए खाना ऑर्डर कर सकते हैं और यह सर्विस बहुत ही आसान है.
IRCTC WhatsApp फूड सर्विस
भारतीय रेलवे ने एक पैसेंजर्स के लिए एक नई सुविधा शुरू की है, जिसमें आप WhatsApp से ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते हैं. IRCTC ने ट्रेन में पैसेंजर्स के लिए ई-कैटरिंग सेवाओं के माध्यम से खाना ऑर्डर करने के लिए व्हाट्सएप कम्यूनिकेशन शुरू किया.
आसानी से कर सकते हैं चैटिंग
पैसेंजर्स की सुविधा के लिए यह नई WhatsApp कम्यूनिकेशन सर्विस अभी चुनिंदा स्टेशनों पर शुरू की गई है. जहां पैसेंजर्स अपने खाने से जुड़े किसी भी तरह की जानकारी या खाना बुक करने के लिए AI पावर चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस नंबर को कर लें याद
IRCTC ने बताया कि पैसेंजर्स के लिए अपने सीट पर ही अपना मनपसंदीदा खाना मंगाना और भी आसान होने वाला है. इसके लिए आपको WhatsApp नंबर +91-8750001323 को अपने फोन में सेव कर लेना चाहिए, जो आपको ईजी कम्यूनिकेशन सर्विस देता है.