25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म को सबसे बड़ा एडवांटेज वीकेंड में मिला है. रविवार को फिल्म ने अपना अभी तक का सबसे ज्यादा बिजनेस किया है. भारतीय बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने 65 से 70 करोड़ के आसपास कमाया हैं. लेकिन अगर बात इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की करें तो ये आंकड़ा 125 से 130 करोड़ रुपए के आसपास बताया जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार तक फिल्म का कलेक्शन 429 करोड़ हो गया था. रविवार के आंकड़े को जोड़कर देखा जाए,
तो शाहरुख खान की फिल्म बहुत आराम से 500 करोड़ से ऊपर जा चुकी है. बता दें कि फिल्म सबसे ज्यादा कमाई मल्टीप्लेक्स चेन आयनॉक्स, पीवीआर और सिनेपोलिस के जरिए कर किया है. फिल्म का पिछले चार दिनों का भारत में बिजनेस में ‘पठान’ ने रिलीज डे पर ही 57 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया था. दूसरे दिन फिल्म ने 70 करोड़ रुपए कमाए और तीसरे दिन इसने 39 करोड़ 25 लाख रुपए का बिजनेस किया था. इसके बाद फिल्म के बिजनेस ने चौथे दिन फिर रफ्तार पकड़ी और 53 करोड़ रुपए कमा लिया.