ब्लॉक रिपोर्टर: सूरज साहू tv36 हिंदुस्तान पथरिया
मुंगेली । पथरिया जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम बगबुढ़वा के पास ही हथनीखुर्द में कुत्ते के हमले से एक चीतल की मौत हो गई। इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई जिस पर उन्होंने चीतल के शव को अपने कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार पथरिया ब्लाक के ग्राम बगबुढ़वा सहित आसपास के मानव निर्मित जंगल में बड़ी संख्या में चीतलों की रहवास स्थली वर्षों से है। लोगों के मुताबिक पिछले कई सालों से 400 से 500 सौ चीतल दिखाई दे रहे हैं। जंगल से भटक कर बस्ती में आने से कुत्ते के हमले से मौत हो जा रही है। गांव के पास पहुंचने पर चीतलों की जान चली जा रही है। हथनीखुर्द में गांव के कुत्ते ने मिलकर एक चीतल को दाैडाये और कई जगह से काट लिया। ग्रामीणों ने चीतल को भागते हुए देखा तो बचाने के लिए पीछे पीछे दाैडे। वे पहुंचते तब तक चीतल को कई कुत्ते ने एक साथ काट लिया था। ग्रामीणों ने कुत्ते को भगाया लेकिन जब तक बचाते हैं तब तक काफी समय हो चुका था क्योंकि काफी हद तक लावारिस कुत्ते ने उसे जख्मी कर दिया था।
ग्रामीणों की मेहनत काम नहीं आयी और चीतल की मौके पर मौत हो गई। इसे लेकर जिला पंचायत सदस्य वशी उल्ला शेख ने क्षेत्र में एक डियर पार्क की मांग शासन से की है। उन्होंने कहा क्षेत्र में चीतलों की मौत चिंताजनक है। वे पांच साल से डियर पार्क की मांग कर रहे हैं। किसानों ने भी सर्व सहमति से सरकार से उचित मुआवजा मिलने के अपनी जमीन देने को तैयार थे। इसके बाद अभी तक इसमें कोई भी अमल नहीं की गई है।