पथरिया ब्लॉक रिपोर्टर: सूरज साहू tv36 हिंदुस्तान
जिला मुंगेली (21 फरवरी) पथरिया कोरोना संक्रमण को देखते हुए देशव्यापी कोरोना टीकाकरण महा अभियान ग्राम पंचायत दौना में प्रभात फेरी के माध्यम से बच्चो ने गाँव के लोगो को जागरूक किया । यहां दूसरा डोज का टीकाकरण 23.02.2022 को ग्राम पंचायत दौना में होगा । इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत दौना के सरपंच रोहित टंडन और गाँव के पंच उपसरपंच उपस्थित रहे।